यह हत्या नहीं, व्यवस्था की लापरवाही है" — धर्मशाला छात्रा पल्लवी के न्याय के लिए कुल्लू में ABVP का हल्ला बोल

पल्लवी मामला: ABVP कुल्लू ने किया जोरदार प्रदर्शन, पुलिस और कॉलेज प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

कुल्लू, 4 जनवरी 2026 — धर्मशाला कॉलेज की 19 वर्षीय छात्रा पल्लवी के मामले को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) जिला कुल्लू द्वारा जिला मुख्यालय कुल्लू में जोरदार धरना–प्रदर्शन किया गया। ABVP का स्पष्ट कहना है कि यह घटना केवल एक छात्रा की मौत नहीं है, बल्कि इसमें पुलिस और कॉलेज प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आती है।

धरना–प्रदर्शन के दौरान ABVP जिला कुल्लू के जिला संयोजक अभिनव कश्यप ने कहा कि अगर समय रहते छात्रा की शिकायतों पर ध्यान दिया जाता और रैगिंग व मानसिक प्रताड़ना को गंभीरता से लिया जाता, तो आज पल्लवी जीवित होती। उन्होंने कहा कि यह मामला प्रदेश में छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

अभिनव कश्यप ने बताया कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जहाँ शांतिपूर्ण आंदोलनों पर तुरंत कार्रवाई कर दी जाती है, वहीं इतने गंभीर मामले में अब तक FIR तक दर्ज नहीं होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है। यह दोहरा मापदंड किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धर्मशाला पुलिस से मांग करती है कि पल्लवी मामले की ईमानदार और निष्पक्ष जांच की जाए, ताकि सच्चाई सामने आए और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। साथ ही, जो भी इस मामले में दोषी है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कुल्लू इस दुख की घड़ी में पल्लवी के परिवार के साथ खड़ी है और यह स्पष्ट करती है कि जब तक पल्लवी को न्याय नहीं मिलता, तब तक यह आंदोलन शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से जारी रहेगा।

यह संघर्ष केवल पल्लवी के लिए नहीं, बल्कि हर छात्रा की सुरक्षा और सम्मान के लिए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post