अब पानी के 500 गुना तक बढ़े बिलों से जनता को लूट रही है सरकार: गोविंद सिंह ठाकुर
कुल्लू। पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि मौजूदा सरकार प्रदेश की जनता को दोनों हाथों से लूट रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषदों और नगर निकायों में पानी के बिल 500 गुना तक बढ़ा दिए गए हैं, जिससे आम जनता पर भारी आर्थिक बोझ पड़ रहा है।
आश्वासन के बाद भी जनता पर डाला गया जुर्माने का बोझ
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जब जनता ने बढ़े हुए पानी के बिलों का विरोध किया तो कुल्लू दौरे के दौरान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं जलशक्ति मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने स्वयं कहा था कि पानी के ये बिल न भरे जाएं और इन्हें माफ कर दिया जाएगा। इसी तरह कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर ने भी जनता को भरोसा दिलाया था कि पानी के बिल माफ होंगे।
"सरकार और जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद जब उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किए, तो जलशक्ति विभाग ने उल्टा भारी-भरकम जुर्माने के साथ नए बिल भेज दिए।"
उन्होंने आरोप लगाया कि नए बिलों में यह कहते हुए पेनल्टी जोड़ी गई कि पिछला बिल क्यों नहीं भरा गया। पूर्व मंत्री ने कहा कि यह स्थिति केवल कुल्लू जिले तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश में जनता को इसी तरह परेशान किया जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी भेजे जा रहे हैं बिल
उन्होंने कहा कि जनता अब इस सरकार से दुखी और निराश है। गोविंद सिंह ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी सरकार के कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू जल कनेक्शनों के बिल नहीं आते थे, लेकिन अब ग्रामीण इलाकों में भी पानी के बिल भेजे जा रहे हैं।
उन्होंने अंत में कहा कि प्रदेश में बढ़ती महंगाई और इस तरह की नीतियों से जनता का इस “लूटमार सरकार” से मोहभंग हो चुका है और लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
Tags: Himachal News, Kullu News, Govind Singh Thakur, Water Bill Issue, Sukhu Government, Himachal Pradesh Politics