केलांग के युवाओं का कमाल: माइनस तापमान में खुद तैयार किया 'आइस हॉकी रिंक', अब शुरू होगा स्केटिंग कोर्स

केलांग में युवाओं का जज्बा: शून्य से नीचे के तापमान में तैयार किया आइस हॉकी रिंक

केलांग (लाहौल-स्पीति): जिला मुख्यालय केलांग में युवाओं के शीत कालीन खेल कौशल को निखारने की दिशा में एक सराहनीय पहल एक बार फिर सामने आई है। जिला मुख्यालय केलांग के बिलिंग नाला से अंदर गुनगशेल के समीप पिलचीमद नामक स्थान में स्थानीय युवाओं ने पिछले 1 महीने से माइनस तापमान में कड़ी मेहनत कर स्वयं आइस हॉकी रिंक तैयार की है।

इस रिंक के तैयार होने के साथ ही केलांग में शीघ्र ही आइस स्केटिंग कोर्स शुरू किया जाएगा। युवाओं को खेलों के माध्यम से आगे बढ़ाने और उन्हें जिला, प्रदेश, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से संबंधित क्लब द्वारा यह अभियान पिछले वर्ष से लगातार चलाया जा रहा है।

"सीमित संसाधनों और कठिन मौसम के बावजूद युवाओं ने अपने जज़्बे और समर्पण से यह रिंक तैयार कर एक मिसाल पेश की है।"

क्लब पदाधिकारियों ने बताया कि आइस स्केटिंग कोर्स शुरू होने से क्षेत्र के युवाओं को पेशेवर प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा, जिससे भविष्य में वे आइस हॉकी और आइस स्केटिंग जैसे खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। स्थानीय लोगों ने भी युवाओं की इस पहल की सराहना की है। यह प्रयास न केवल केलांग बल्कि पूरे लाहौल-स्पीति जिले में शीतकालीन खेलों को नई पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

पंजीकरण एवं अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:

  • 👤 तेंजिन बौद्ध: 7018435443
  • 👤 नवांग नोरबू: 8628936755
  • 📞 अन्य संपर्क: 7018865769

लाहौल-स्पीति की ताज़ा खबरों के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post