खराहल में वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन: मेधावियों ने बिखेरी चमक
कुल्लू, 4 जनवरी | ब्यूरो रिपोर्ट
कर्मचारी एवं पेंशनर्स कल्याण संघ खराहल द्वारा आज वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में खराहल घाटी के विभिन्न स्कूलों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें 15 प्राथमिक पाठशालाओं, 2 माध्यमिक पाठशालाओं, 3 उच्च विद्यालयों और 1 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के कुल 166 छात्र-छात्राओं को उनकी उपलब्धियों के लिए नवाजा गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त डीपीई श्री फतेह सिंह ठाकुर उपस्थित रहे, जबकि स्पेशल ओलंपिक (इटली) में भाग लेने वाले खिलाड़ी श्री गिरिधर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शामिल हुए। संघ के प्रधान रामकृष्ण शर्मा ने सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खराहल, हाई स्कूल चतानी, चनसारी व न्यूली के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मोनिका और ममता के एकल गीतों ने समां बांधा, वहीं छठी कक्षा की छात्राओं के लोक नृत्य और चतानी के बच्चों के स्काउट डांस ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। चनसारी के बच्चों ने मास पीटी और खराहल के लड़कों ने हॉर्न नृत्य प्रस्तुत कर सबका भरपूर मनोरंजन किया।
